How To Download Aadhaar card with Enrollment Number नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सिखाएंगे कि कैसे ऑनलाइन में आधार कार्ड डाउनलोड किया जाता है । जब हम आधार कार्ड बनबाने के लिए अपने नजदिकी आधार एनरोलमेंट सेण्टर में जाते हे तो हम अपना जानकारी देते हे और आधार एनरोलमेंट प्रोसेस होने के बाद हमें एक एनरोलमेंट स्लिप मिलता है । उस स्लिप में हमारा आधार कार्ड का पूरा जानकरी होता है जैसे एनरोलमेंट नो,तारीख,समय,नाम,पिता का नाम,पता,पिनकोड,मोबाइल नंबर इत्यादि । आजकल तो आधार कार्ड हमारे ऐसे दोस्तबेज बन चूका है की भारत सरकार ने उसे हर सकरी सुबिधा में लिंक करलिया हे । जैसे कि बैंक ,रासन कार्ड ,गैस सब्सिडी और अन्य सुभिधा में जोड़ दिया है.आधार कार्ड मैं 12 संख्या का नंबर होता है । आधार एनरोलमेंट स्लिप के मदद से आप आपका आधार कार्ड डाउनलोड करसकते हैं । निचे दिए गए निर्देश को आप पोड़ेके अपना आधार कार्ड ऑनलाइन से डाउनलोड करसकते हैं । 1. सबसे पहले आधार कार्ड डाउनलोड साइट खोलिये । 2. खोलने के बाद उस पेज में दो तरह का विकल्प दिखाई देगा Personal Detail में...