Skip to main content

How To Download Aadhaar card with Enrollment Number


How To Download Aadhaar card with Enrollment Number




     नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सिखाएंगे कि कैसे ऑनलाइन में आधार कार्ड डाउनलोड किया जाता है । जब हम आधार कार्ड बनबाने के लिए अपने नजदिकी आधार एनरोलमेंट सेण्टर में जाते हे तो हम अपना जानकारी देते हे और आधार एनरोलमेंट प्रोसेस होने के बाद हमें एक एनरोलमेंट स्लिप मिलता है । उस स्लिप में हमारा आधार कार्ड का पूरा जानकरी होता है जैसे एनरोलमेंट नो,तारीख,समय,नाम,पिता का नाम,पता,पिनकोड,मोबाइल नंबर इत्यादि । आजकल तो आधार कार्ड हमारे ऐसे दोस्तबेज बन चूका है की भारत सरकार ने उसे हर सकरी सुबिधा में लिंक करलिया हे । जैसे कि बैंक ,रासन कार्ड ,गैस सब्सिडी और अन्य सुभिधा में जोड़ दिया है.आधार कार्ड मैं 12 संख्या का नंबर होता है  ।



    आधार एनरोलमेंट स्लिप के मदद से आप आपका आधार कार्ड डाउनलोड करसकते हैं । निचे दिए गए निर्देश को आप पोड़ेके अपना आधार कार्ड ऑनलाइन से डाउनलोड करसकते हैं  ।
1. सबसे पहले आधार कार्ड डाउनलोड साइट खोलिये ।
2. खोलने के बाद उस पेज में दो तरह का विकल्प दिखाई देगा Personal Detail में ।
I have - a. Enrollment ID
             b. Aadhaar
इसमें से कोई एक को सेलेक्ट कीजिये. Enrollment ID को सेलेक्ट कीजिये  ।


3. फिर आपको इस पेज में आपका
    a. Enrollment Number & Date Time
    b. Full Name
    c. PIN Code
    d. Captcha Code
     e. Mobile no  (आप यदि एनरोलमेंट नंबर के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हे तो आप कोई भी मोबाइल नंबर दे सकते हैं OTP  पाने केलिए )
4. सब भरने के बाद Get One Time Password मैं  क्लिक करें । आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा । Enter OTP मैं  OTP डालना होगा । और Validate & Download मैं Click करना होगा  । 


आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद आप जब आधार कार्ड OPEN करेंगे तो आपको एक पासवर्ड पूछेगा ।  आप PASSWORD में अपना PINCODE को देना होगा  ।


इस तरह से आप ऑनलाइन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.




Comments

Popular posts from this blog

[HINDI] - How to Assemble a computer CPU || step by step || KIYA KAISE SIKHE

How to Assemble a computer CPU || step by  step || KIYA KAISE SIKHE Name of HARDWARE Components -  Zebronic 945 Motherboard DDR2 2GB RAM Intel Dual core Processor zeb 450watt SMPS 320 gb Harddrive DVD writer Window 7 OS

How to Update E-mail ID in PNB NetBanking ONLINE

How to Update E-mail ID in PNB NetBanking ONLINE

[HINDI] - How to apply PAN Card Online || Step By Step || 2017

[HINDI] - How to apply PAN Card Online || Step By Step || 2017