Skip to main content

IRCTC का पासवर्ड भूल गए तो उसे कैसे हासिल करते हैं

IRCTC का पासवर्ड भूल गए तो उसे कैसे हासिल करते हैं ?
   
   



    जैसे कि आप जानते दोस्तों IRCTC के वेबसाइट में टिकट बुक करना कितना आसान होता है  । अगर आप अपना irctc का पासवर्ड भूल गए तो उसे कैसे हासिल करते हैं वह मैं आज आपको बताऊंगा ।

1. सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्राउजर को ओपन कीजिए (Internet  Explorer, MOzilla Firefox, Google         Chrome etc.) । इसके बाद irctc का वेबसाइट सर्च कीजिए । IRCTC का पासवर्ड रिकवरी करने के लिए           आपका यूजर id आपको मालूम होना चाहिए  ।
2. IRCTC में जहां पर लॉग इन किया जाता है उसके नीचे  Forgot Password करके एक ऑप्शन होगा । वहां         पर क्लिक कीजिए ।


3. क्लिक करने से एक न्यू पेज खुलेगा फॉरगेट पासवर्ड का ,फिर इस पेज में सबसे पहले आपको अपना 
    a. USER ID
    b. Captcha code
                        दाल के Fetch Detail के ऊपर क्लिक कीजिए ।


4. क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेगा । इसमें आपको अपना
    a. Security Question का Answer डाले

5. यदि आपको अपना सिक्योरिटी  Question का Answer याद नहीं है , आप Verification Mobile OTP               (Click Here) पर क्लिक करके आप का अपना मोबाइल नंबर डालिए । मोबाइल नंबर  डालने के बाद आपके   मोबाइल पर एक OTP आएगा  । उस OTP  को यहां पर डाले ( Please Enter OTP received on mobile no : )

6. OTP डालने के बाद  New Password create कीजिए और उस पासवर्ड को कंफर्म कीजिए । कंफर्म करने के         बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दीजिए । Finally आपको इस तरह का मैसेज आएगा (                             Congratulations ! Your Password has been Updated Successfully . Please Click for Login )



7. इसके बाद अपना पुराना यूज़र आईडी और नया Password डालकर IRCTC User Account इस्तेमाल कर पाएंगे  । 

आप चाहें तो यह वीडियो देख कर भी अपना IRCTC  का पासवर्ड रिकवरी कर पाएंगे  । 







Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to Make Electric Extension Board || HomeMade Project 01 || Kiya Kaise Sikhe

How to Make Electric Extension Board || HomeMade Project 01 || Kiya Kaise Sikhe

Join Indian ARMY Online Application Registration Process 2017 || Step by Step

Join Indian ARMY Online Application Registration Process 2017 || Step by Step