Skip to main content

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन कैसे Verify करते हैं

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन  कैसे Verify करते हैं ?


      आज के समय में यदि आपको सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना है तो आपके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है । और आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर होना चाहिए । क्योंकि आपका आधार नंबर सभी सरकारी संस्थाओं से LINK होता है । जैसे कि बैंक अकाउंट , GAS अकाउंट और अभी तो भारत सरकार ने आधार कार्ड के द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं ।आपका यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर होगा तो अपने मोबाइल में सरकारी सुविधा का जानकारी हासिल कर पाएंगे ।

      आज मैं आपको बताऊंगा  कि कैसे आपका मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify करते हैं ।

1. सबसे पहले यूआईडीएआई ऑफिशियल वेबसाइट ( UIDAI Official Website ) ओपन कीजिए ।

2. Open करने के बाद आधार सर्व्हिसेस (Aadhaar Services )  मैं जाइए । आधार सर्व्हिसेस  क्यों नीचे इस           तरह लिखा हुआ  होगा  ।
    a. Verify Aadhaar Number
    b. Verify Email/Mobile Number
    c. Lock/Unlock Biometrics 
    d. Check Aadhaar & Bank Account Linking Status


3. Aadhaar Number को वेरीफाई करने के लिए Verify Aadhaar Number के ऊपर क्लिक कीजिए  । Click         करने से एक न्यू  Verification Page  खुलेगा , इसमें आपको अपना आधार नंबर और Captcha Code               डालकर  वेरीफाई के ऊपर क्लिक कीजिए  । यदि आपका आधार कार्ड  का  नंबर सही होगा  तो आपको एक       मैसेज आएगा  उस मैसेज  मैं आधार नंबर, Age, Gender, State, Moible No लिखा होगा  । 


4. Email/Mobile Number को वेरीफाई करने के लिए  Verify Email/Mobile Number के ऊपर क्लिक कीजिए    । Click करने से एक न्यू  Verification Page  खुलेगा , इसमें आपको अपना  12 digit का आधार नंबर , e-        mail Address, Mobile Number और Captcha Code डालकर  Generate Verfication Code के ऊपर क्लिक    कीजिए  । यदि आप का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपके आधार नंबर में रजिस्टर हुआ  है तो  आपके      मोबाइल नंबर और इमेल id में एक OTP आएगा । OTP को Enter Verificatio Code मैं दाल कर Verify          ऊपर क्लिक कर दीजिए । तो इस तरह आप का मोबाइल नंबर और ईमेल id  Verify हो जाएगा ।



आप चाहें तो यह वीडियो देख कर भी  मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify कर पाएंगे ।



Comments

Popular posts from this blog

[HINDI] - How to Assemble a computer CPU || step by step || KIYA KAISE SIKHE

How to Assemble a computer CPU || step by  step || KIYA KAISE SIKHE Name of HARDWARE Components -  Zebronic 945 Motherboard DDR2 2GB RAM Intel Dual core Processor zeb 450watt SMPS 320 gb Harddrive DVD writer Window 7 OS

How to Update E-mail ID in PNB NetBanking ONLINE

How to Update E-mail ID in PNB NetBanking ONLINE

[HINDI] - How to apply PAN Card Online || Step By Step || 2017

[HINDI] - How to apply PAN Card Online || Step By Step || 2017