आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन कैसे Verify करते हैं ?
आज के समय में यदि आपको सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना है तो आपके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है । और आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर होना चाहिए । क्योंकि आपका आधार नंबर सभी सरकारी संस्थाओं से LINK होता है । जैसे कि बैंक अकाउंट , GAS अकाउंट और अभी तो भारत सरकार ने आधार कार्ड के द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं ।आपका यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर होगा तो अपने मोबाइल में सरकारी सुविधा का जानकारी हासिल कर पाएंगे ।
आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आपका मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify करते हैं ।
1. सबसे पहले यूआईडीएआई ऑफिशियल वेबसाइट ( UIDAI Official Website ) ओपन कीजिए ।
आज के समय में यदि आपको सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना है तो आपके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है । और आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर होना चाहिए । क्योंकि आपका आधार नंबर सभी सरकारी संस्थाओं से LINK होता है । जैसे कि बैंक अकाउंट , GAS अकाउंट और अभी तो भारत सरकार ने आधार कार्ड के द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं ।आपका यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर होगा तो अपने मोबाइल में सरकारी सुविधा का जानकारी हासिल कर पाएंगे ।
आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आपका मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify करते हैं ।
1. सबसे पहले यूआईडीएआई ऑफिशियल वेबसाइट ( UIDAI Official Website ) ओपन कीजिए ।
2. Open करने के बाद आधार सर्व्हिसेस (Aadhaar Services ) मैं जाइए । आधार सर्व्हिसेस क्यों नीचे इस तरह लिखा हुआ होगा ।
a. Verify Aadhaar Number
b. Verify Email/Mobile Number
c. Lock/Unlock Biometrics
d. Check Aadhaar & Bank Account Linking Status
3. Aadhaar Number को वेरीफाई करने के लिए Verify Aadhaar Number के ऊपर क्लिक कीजिए । Click करने से एक न्यू Verification Page खुलेगा , इसमें आपको अपना आधार नंबर और Captcha Code डालकर वेरीफाई के ऊपर क्लिक कीजिए । यदि आपका आधार कार्ड का नंबर सही होगा तो आपको एक मैसेज आएगा उस मैसेज मैं आधार नंबर, Age, Gender, State, Moible No लिखा होगा ।
4. Email/Mobile Number को वेरीफाई करने के लिए Verify Email/Mobile Number के ऊपर क्लिक कीजिए । Click करने से एक न्यू Verification Page खुलेगा , इसमें आपको अपना 12 digit का आधार नंबर , e- mail Address, Mobile Number और Captcha Code डालकर Generate Verfication Code के ऊपर क्लिक कीजिए । यदि आप का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आपके आधार नंबर में रजिस्टर हुआ है तो आपके मोबाइल नंबर और इमेल id में एक OTP आएगा । OTP को Enter Verificatio Code मैं दाल कर Verify ऊपर क्लिक कर दीजिए । तो इस तरह आप का मोबाइल नंबर और ईमेल id Verify हो जाएगा ।
आप चाहें तो यह वीडियो देख कर भी मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify कर पाएंगे ।
Comments
Post a Comment