आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन कैसे Verify करते हैं ? आज के समय में यदि आपको सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना है तो आपके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है । और आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर होना चाहिए । क्योंकि आपका आधार नंबर सभी सरकारी संस्थाओं से LINK होता है । जैसे कि बैंक अकाउंट , GAS अकाउंट और अभी तो भारत सरकार ने आधार कार्ड के द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं ।आपका यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर होगा तो अपने मोबाइल में सरकारी सुविधा का जानकारी हासिल कर पाएंगे । आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आपका मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify करते हैं । 1. सबसे पहले यूआईडीएआई ऑफिशियल वेबसाइट ( UIDAI Official Website ) ओपन कीजिए । 2. Open करने के बाद आधार सर्व्हिसेस (Aadhaar Services ) मैं जाइए । आधार सर्व्हिसेस क्यों नीचे इस तरह लिखा हुआ होगा । a. Verify...
Technical Blog