Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2017

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन कैसे Verify करते हैं

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन  कैसे Verify करते हैं ?       आज के समय में यदि आपको सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना है तो आपके पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है । और आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर होना चाहिए । क्योंकि आपका आधार नंबर सभी सरकारी संस्थाओं से LINK होता है । जैसे कि बैंक अकाउंट , GAS अकाउंट और अभी तो भारत सरकार ने आधार कार्ड के द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं ।आपका यदि मोबाइल नंबर आधार कार्ड में रजिस्टर होगा तो अपने मोबाइल में सरकारी सुविधा का जानकारी हासिल कर पाएंगे ।       आज मैं आपको बताऊंगा  कि कैसे आपका मोबाइल नंबर ,ईमेल id और आधार नंबर ऑनलाइन Verify करते हैं । 1. सबसे पहले यूआईडीएआई ऑफिशियल वेबसाइट ( UIDAI Official Website ) ओपन कीजिए । 2. Open करने के बाद आधार सर्व्हिसेस (Aadhaar Services )  मैं जाइए । आधार सर्व्हिसेस  क्यों नीचे इस           तरह लिखा हुआ  होगा  ।     a. Verify...

IRCTC का पासवर्ड भूल गए तो उसे कैसे हासिल करते हैं

IRCTC का पासवर्ड भूल गए तो उसे कैसे हासिल करते हैं ?             जैसे कि आप जानते दोस्तों IRCTC के वेबसाइट में टिकट बुक करना कितना आसान होता है  । अगर आप अपना irctc का पासवर्ड भूल गए तो उसे कैसे हासिल करते हैं वह मैं आज आपको बताऊंगा । 1. सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्राउजर को ओपन कीजिए (Internet  Explorer, MOzilla Firefox, Google         Chrome etc.) । इसके बाद irctc का वेबसाइट सर्च कीजिए । IRCTC का पासवर्ड रिकवरी करने के लिए           आपका यूजर id आपको मालूम होना चाहिए  । 2. IRCTC में जहां पर लॉग इन किया जाता है उसके नीचे  Forgot Password करके एक ऑप्शन होगा । वहां         पर क्लिक कीजिए । 3. क्लिक करने से एक न्यू पेज खुलेगा फॉरगेट पासवर्ड का ,फिर इस पेज में सबसे पहले आपको अपना      a. USER ID     b. Captcha code                         दाल के Fetch Detail के ऊपर क्लि...

How To Download Aadhaar card with Enrollment Number

How To Download Aadhaar card with Enrollment Number      नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सिखाएंगे कि कैसे ऑनलाइन में आधार कार्ड डाउनलोड किया जाता है । जब हम आधार कार्ड बनबाने के लिए अपने नजदिकी आधार एनरोलमेंट सेण्टर में जाते हे तो हम अपना जानकारी देते हे और आधार एनरोलमेंट प्रोसेस होने के बाद हमें एक एनरोलमेंट स्लिप मिलता है । उस स्लिप में हमारा आधार कार्ड का पूरा जानकरी होता है जैसे एनरोलमेंट नो,तारीख,समय,नाम,पिता का नाम,पता,पिनकोड,मोबाइल नंबर इत्यादि । आजकल तो आधार कार्ड हमारे ऐसे दोस्तबेज बन चूका है की भारत सरकार ने उसे हर सकरी सुबिधा में लिंक करलिया हे । जैसे कि बैंक ,रासन कार्ड ,गैस सब्सिडी और अन्य सुभिधा में जोड़ दिया है.आधार कार्ड मैं 12 संख्या का नंबर होता है  ।     आधार एनरोलमेंट स्लिप के मदद से आप आपका आधार कार्ड डाउनलोड करसकते हैं । निचे दिए गए निर्देश को आप पोड़ेके अपना आधार कार्ड ऑनलाइन से डाउनलोड करसकते हैं  । 1. सबसे पहले आधार कार्ड डाउनलोड साइट खोलिये । 2. खोलने के बाद उस पेज में दो तरह का विकल्प दिखाई देगा Personal Detail में...